नई दिल्ली जो कारण देखने में आ रहे हैं, उनके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ब्लैक फंगस दो कारणों से हो रहा है, एक ब्लड में शुगर लेवल बढ़ना और दूसरा स्टेरॉइड की वजह से इम्यूनिटी का कम होना. स्वास्थ्य मंत्री ने सलाह दी कि ‘स्टेरॉइड डॉक्टर की सलाह से ही लें. डॉक्टर की सलाह के बिना बिल्कुल ना लें. जब भी आप स्टेरॉइड लेते हैं तो आपकी इम्यूनिटी बिल्कुल कम हो जाती है. ब्लैक फंगस वातावरण में है. स्वस्थ व्यक्ति पर इसका कोई असर नहीं पड़ता लेकिन जिनकी इम्यीनिटी कम होती है उनको होने के चांस रहते हैं, इसलिए जिनको स्टेरॉइड दिए गए हैं, वो स्टेरॉयड बंद होने के एक सप्ताह तक पूरी तरह सतर्क रहें. शुगर लेवल को कंट्रोल करना बहुत ज़रूरी है. जो लोग डायबिटिक हैं, स्टेरॉइड लेने से उनका शुगर लेवल बढ़ जाता है. जितने दिन तक डॉक्टर कहें तभी तक लें, अपने आप से बिल्कुल भी न लें. ब्लैक फंगस में इलाज बहुत मुश्किल है।