हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर महापौर ने सभी से निवेदन किया कि नगर निगम के कार्यवाही करने से पहले वो स्वयं अतिक्रमण हटाकर विकसित हल्द्वानी कि यात्रा में सहभागी बनें।
मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के कुछ प्रमुख स्थलों की सफाई व्यवस्था देखी एवं व्यापारीयों के लिए वेंडिंग जोन बनाने के लिए नगर निगम की संपत्ति का निरीक्षण किया।
इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह जी, सहायक नगर आयुक्त आदरणीय गणेश भट्ट , जिला महामंत्री नवीन भट्ट जी एवं नगर निगम की टीम साथ रही

