अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिनांक 17.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में महिला उ0नि0 श्रीमती सोनू बाफिला मय पुलिस टीम के सोमेश्वर बाजार में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान वाहन सं0- UK01-D-2667 स्विफ्ट कार को चैक किया गया, जिसका चालक विजय पांडे निवासी ग्राम रसियारागांव, सोमेश्वर जनपद अल्मोडा शराब के नशे में पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज करते हुए डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

