अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2025 , कहानी सफलता की—
दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) योजनान्तर्गत आवेदिका बीना नेगी द्वारा ग्राम बुढढा सुरना, पो० बिन्ता, द्वाराहाट में एकान्त होम स्टे नाम से होम स्टे का निर्माण किया है। आवेदिका पूर्व में गृहणी के रूप में कार्य करती थी। आवेदिका द्वारा अपने परिवार के साथ मिलकर होम स्टे का संचालन किया जा रहा है। जिसमें इनके पति एवं पुत्र द्वारा आने वाले पर्यटकों को ट्रैकिंग भी कराई जा रही है। आवेदिका द्वारा अवगत कराया गया है, कि होम स्टे पाण्डवखोली, महाअवतार बाबा जी की गुफा एवं अल्मोड़ा की अधिकतम ऊँचाई भकराकोट के समीप बना हुआ है। पर्यटकों को उनकी इच्छानुसार ट्रैकिंग कराई जाती है। आवेदिका द्वारा बताया गया है, कि होम स्टे से प्रतिवर्ष लगभग रू0 1.50 से 2.00 लाख तक आय प्राप्त होती है। आवेदिका द्वारा अवगत कराया गया है, कि होम स्टे में आने वाले पर्यटकों/अतिथियों का स्वागत पहाड़ी शैली में पिठ्या (टीका) लगाकर किया जाता है एवं प्रत्येक अतिथियों द्वारा एक वृक्ष अवश्यक लगवाया जाता है। जिससे हमारे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है। होम स्टे में आने वाले पर्यटको/अतिथियों को उनकी आवश्यकता अनुसार स्थानीय उत्पाद उपलब्ध कराये जाते है/ उपहार स्वरूप दिये जाते है। जिससे हमारे स्थनीय उत्पाद एवं संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है।
आवेदिका द्वारा होम स्टे निर्माण के उपरान्त उनके पुत्र द्वारा अपने पैतृक घर पर ही रहकर होम स्टे संचालन में सहायता की जा रही है। जिससे पलायन रोकने में भी मदद मिली है। आवेदिका द्वारा स्वरोजगार कर अन्य लोगो को भी जागरूक किया है, कि गाँव में रहकर भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर किस प्रकार रोजगार सृजित किये जा सकते है। आवेदिका द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भी अपने साथ रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि इच्छुक व्यक्ति उक्त योजना के बारे अधिक जानकारी हेतु अल्मोड़ा स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

