हल्द्वानी,देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने कोविड कर्फ्यू बढ़ाने का विरोध किया है आज प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर के आव्हान पर पूरे प्रदेश मै सभी पदाधिकारियों ने अपनेअपने घरों पर शंख नाद कर सरकार का विरोध जताया, प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने अपने घर मै शंखनाद किया, उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफा निर्णय ले रही है, दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, लंबे समय तक लोगों को कारोबार से बंचित नहीं किया जाना चाहिए,पर्यटन , ट्रांसपोर्ट, रेस्टुरेंट, रेडी ठेले, टेंपो, रिक्सा,बारातघर, चाय पान की दुकान, मुख्य बाजार रेडीमेड,सुनार की दुकान कपड़ा आदि सब तो लंबे समय से बन्द पड़ा है,सरकार स्वागत सत्कार उद्घाटन चुनाव समीक्षा बैठकों मै सोसिल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रही है,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल ने शीघ्र बाजार खोलने की मांग की है,शंखनाद मै प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, प्रदेश सचिव रमेश जोशी, अतुल कुमार गुप्ता युवा मण्डल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल,विजय नारायण त्रिपाठी,भूपेश विष्ट, भास्कर सुयाल, अंशु गुप्ता, घनश्याम वर्मा,सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, सरकार को चेतावनी दी है कि वह दुकानदारों के साथ जादती न करे, सरकार आर्थिक पैकेज देने मै नाकाम रही है,केवल बाजार बन्द करने मै जिर है, पिछले साल से दुकानदार लगातार सरकार का सहयोग कर रहे है पर सरकार थोड़ा भी सहयोग नहीं कर रही है, सभी बेरोजगार हो गए है, अगर सरकार का सहयोग नही मिला तो हम भी असहयोग आंदोलन चलाने को मज़बूर हो जाएंगे

