देहरादून प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 82, बागेश्वर में 47, चमोली में 64, चंपावत में 32, देहरादून में 205, हरिद्वार में 105, नैनीताल में 161,पौड़ी गढ़वाल में 84, पिथौरागढ़ में 74 ,रुद्रप्रयाग में 37, टिहरी गढ़वाल में 42, उधम सिंह नगर में 173 ,उत्तरकाशी में 50 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं जिससे आज राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 1156 हो गया है वहीं इस पूरे करो ना कॉल में इसका आंकड़ा 329494 हो गया है जबकि आज 44 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 6452 हो गया है।