चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Poco भारतीय बाजार में जल्द ही अपना अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F3 GT को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है| F सीरीज को गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया है| भारत में F सीरीज का यह दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च होगा| कंपनी ने स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है| इसके बाद साफ हो गया है कि इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा| POCO F3 GT की खास बात यह है कि इसमें MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है| Poco ने इससे पहले भारत में POCO F1 को साल 2018 में लॉन्च किया था|