हल्द्वानी –मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी ने बताया कि देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने पियूष चतुर्वेदी को उद्योग प्रकोष्ठ के जिला नैनीताल का संयोजक मनोनीत किया है, पीयूष चतुर्वेदी सीपीपी स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके है वर्तमान मै कारोबार करते है,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल की संस्तुति पर संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने चतुर्वेदी का मनोनयन किया है,इनके मनोनयन पर प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,दीवान सिंह बिष्ट,गुरुदयाल सिंह,रमेश जोशी,बालम सिंह बिष्ट,हरजीत चड्ढा,आफताब हुसैन, अतुल गुप्ता,जगमोहन चिल वाल,खिम सिंह बिष्ट,यमुना जोशी ने बधाई दी है,चतुर्वेदी ने अपने मनोनयन पर संघठन का आभार जताया है,