उत्तराखंड में कुंभ मेले के दौरान सामने आए कोविड-19 टेस्ट घोटाले में आज मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है एसएसपी हरिद्वार द्वारा आदेश जारी करते हुए इस एसआईटी टीम का गठन किया गया है जिसमें राजेश शाह प्रभारी निरीक्षक को विवेचना अधिकारी बनाया गया है जबकि इस एसआईटी टीम में निरीक्षक राकेन्द्र सिंह, प्रभारी सीआईयू हरिद्वार रणजीत सिंह, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, एसआई लक्ष्मी मनोला, कांस्टेबल शशिकांत, कांस्टेबल दीप गौड़ को भी शामिल किया गया है।

