उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 की दूसरी लहर और धीरे-धीरे नियंत्रित हो रही है शुक्रवार को राज्य में 222 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है उधर 451 मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस लौटे हैं इसके साथ ही अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 3231 रह गई है अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट रोजाना बढ़ रहा है राज्य में अब तक कुल 338288 मामले जिसमें से 322258 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 7017 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किए जाने के बाद आज अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में तीन, चमोली में 7, चंपावत में 8, देहरादून में 63, हरिद्वार में 46, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 11, उधम सिंह नगर में 10, उत्तरकाशी में 3 नए मामले सामने आए हैं।

