मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से भेंट कर #SwachhBharatMission – 2 के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन परियोजनाओं के लिए उत्तराखण्ड राज्य के बजट आवंटन को ₹89 करोड़ से बढ़ाते हुए ₹150 करोड करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 7 नगर निगमों के 8 लीगैसी वेस्ट/पुराने डम्प साईट के प्रसंस्करण एवं निस्तारण की DPR योजना हेतु प्रेषित की गई ₹126.53 करोड़ की राशि से ₹48.78 लाख की धनराशि भारत सरकार द्वारा अवमुक्त की गयी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से शेष धनराशि को अवमुक्त करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन एवं सहयोग से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा #SwachhBharatMission शहरी के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को गंभीरता से पूर्ण किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-10-13-at-8.58.19-PM.jpeg)
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2022/04/Photography-Services-Promotion-as-Facebook-Cover-Photo-2.png)