देहरादून– भाजपा संगठन कार्यालय में आज स्वागत समारोह के दौरान नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फोन कुछ देर के लिए भीड़ में गायब हो गया। फोन को लेकर माइक से घोषणा तक कराई गई हालांकि कुछ देर बाद फोन वापस मिला तो सब ने राहत की सांस ली।
मुख्यमंत्री के लिए नाम की घोषणा होने के दौरान आज भाजपा कार्यालय में जब पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर धामी का नाम मंच से नए मुख्यमंत्री के तौर पर लिया तो जोश में कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए। सभी कार्यकर्ता नए मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहते थे, लेकिन इसी दौरान पुष्कर सिंह धामी का मोबाइल कहीं गुम हो गया।
मोबाइल गायब होने से मुख्यमंत्री काफी असहज दिखे और वह खुद भी अपने मोबाइल को इधर-उधर ढूंढने लगे लेकिन जब मोबाइल नहीं मिला तो माइक से ही मोबाइल के संबंध में घोषणा कराई गई ।
भाजपा कार्यालय से जाने के बाद संगठन कार्यकर्ताओं ने मोबाइल के बारे में खोज ने शुरू की तो कुछ ही देर बाद मोबाइल फोन कार्यालय में ही पड़ा हुआ मिल गया जो बाद में उन तक पहुंचा दिया गया।