आज उत्तराखंड में फिर कोरोना की रफ्तार में तेजी आई है आज राज्य में आज कोरोना के 158 नए मामले सामने आये है जबकि आज 4 मरीजों की मौत हुई है। आज कोरोना से जंग जितने वालों की संख्या 187 रही। इसी क्रम में अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1821 पहुंच गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 80, हरिद्वार में 11, पौड़ी गढ़वाल में 5, टिहरी गढ़वाल में 8, उधम सिंह नगर में 1, बागेश्वर में 1, चंपावत में 3, नैनीताल में 6, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 3, उत्तरकाशी में 21, अल्मोड़ा में 4, चमोली में 1 नया केस मिला है