मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी दिनांक 03- 07- 2021 को गौलापार सुल्तान नगरी में अनुसूचित समाज के बीच अनुसूचित मोर्चा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जीवन आर्य के नेतृत्व में चौपाल चर्चा का कार्यक्रम किया गया ।
जिसका संचालन जिला महामंत्री नैनीताल अनुसूचित मोर्चा रविंद्र बाली ने किया और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने की ।
चौपाल चर्चा में मुख्य अतिथि प्रदेश के उपाध्यक्ष संजीव कुंवर रहे ।
मुख्य अतिथि सुल्तान नगरी के क्षेत्रवासियों से उनकी समस्याएं सुनी और उसका निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया और कहां की अनुसूचित समाज की सेवा करना अनुसूचित मोर्चे का कर्तव्य है । मुख्य अतिथि के प्रथम बार सुल्तान नगरी में आने पर मुख्य अतिथि व जिलाध्यक्ष के द्वारा पौधारोपण किया गया ।
जिला अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने कहा केंद्र व राज्य की योजनाओं को हमारा मोर्चा घर-घर तक पहुंचाएगा उसके लिए हम हर मंडलों में चौपाल चर्चा का अनुसूचित समाज में कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे जिससे हमारे संपर्क सीधे अनुसूचित समाज से रहेगा और हम उनके बीच काम कर सकेंगे ।
चौपाल चर्चा में जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय राज, चन्दन आर्य, बसंत कुमार, खीम राम आर्य,शेरराम आर्य, मनीष कुमार, प्रदीप , ओमप्रकाश टम्टा, बालम आर्य, विजय टम्टा, माला आर्य, योगेश कुमार, प्रताप राम ,हरीश राम ,गोरी शंकर ,मदनराम, गिरीश चन्द्र, छोटे लाल कई लोग उपस्थित रहे ।

