अल्मोड़ा— 22 जून 2021 अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में जनपद अल्मोड़ा में 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 11972 पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में हवालबाग ब्लॉक में 1, धौलादेवी ब्लॉक में 1, सल्ट ब्लॉक में 1, रानीखेत क्षेत्र में 3, ताकुला ब्लॉक में 2, ताड़ीखेत ब्लॉक में 3 और चौखुटिया ब्लॉक में 1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है। जनपद में आज 12 नये कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद संक्रमितों का कुल आकंड़ा 11972 पहुंच गया है। इनमें से डिस्चार्ज,माइग्रेट केस 11578 है। जिले में एक्टिव केस 76 है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 138 लोग दम तोड़ चुके हैं।