हल्द्वानी–मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी ने बताया कि आज अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की बालाजी होटल कालाढूंगी रोड में प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिस में नेता प्रतिपक्ष हल्द्वानी विधायक डॉक्टर इंदिरा हिरदेश को श्रद्धांजलि दी गई 2 मिनट का सभी सदस्यों द्वारा मौन रखा गया ईश्वर से प्रार्थना की पुण्य आत्मा को अपने चरणों स्थान दे एवं करोना कॉल के चलते भगवान परशुराम जन्मोत्सव भव्य रुप से नहीं मनाया गया निर्णय लिया गया सितंबर माह में भव्य परशुराम उत्सव मनाया जाएगा और शीघ्र ही प्रदेश सम्मेलन कराया जाएगा बहुत शीघ्र संपूर्ण उत्तराखंड में सक्रिय सदस्यों को पद जाएंगे प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार होगा और आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों की अहम भूमिका होगी जो भी सरकार ब्राह्मण हित के लिए कार्य करेगी उत्तराखंड का ब्राह्मण उसी को समर्थन देगा
बैठक में मौजूद पंडित राकेश जोशी बृजेश तिवारी सुशील शर्मा रविंद्र श्रोतीया संजय पाठक ललित मोहन पांडे गौरव बेलवाल मीरा उनियाल सुनीता तिवारी भागीरथी जोशी दीपा तिवारी रमा उनियाल सुनील उनियाल आशुतोष पंत मनोज उनियाल सुरभि पंत आदि सदस्य उपस्थित थेअखिल