देश की स्थिति इस वक्त बेहद गंभीर हैं. हर रोज कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. इस बीच सरकार के मैथमेटिकल मॉडलिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर एम विद्यासागर (M Vidyasagar) ने बताया है कि 7 मई तक भारत में कोरोना के दूसरी लहर (Corona Second Wave) का पीक आ सकता है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि इस हफ्ते के आखिर तक यानी 7 मई तक कोरोना के मामलों में कमी आने लगेगी. हालांकि अलग-अलग राज्यों में पीक आने का समय अलग-अलग होगा. लेकिन पूरे देश में कोरोना मामलों का पीक आ गया है या बहुत जल्द आने वाला है.”