देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बरकरार है, जिससे देश के स्मार्ट शहरों की हालत भी खराब होती जा रही है. जहां हर रोज कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं एक्टिव मामलों के आंकड़े में भी काफी उछाल है. देश भर में इस वक्त के कुल एक्टिव मामलों का 25 फीसदी हिस्सा 10 बड़े शहरों से है. इन शहरों में बेंगुलुरु, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद, एर्नाकुलम, नागपुर, मुंबई, कोझीकोड, जयपुर और ठाणे है. इन दस शहरों में से 4 जिले अकेले महाराष्ट्र के हैं, वहीं सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस वक्त देश की सिलिकॉन वैली यानी बेंगलुरु में हैं.
करीब 9.13 फीसदी एक्टिव केसलोड इसी स्मार्ट सिटी बेंगलुरु का है. बेंगलुरु कोरोना संक्रमण के नए मामले भी हैरान करने वाले हैं. कर्नाटक के कुल 49 हजार नए कोरोना संक्रमण में से 23 हजार कोरोना केस अकेले बेंगलुरु में ही मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण के 23,706 नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं इस दौरान 139 मरीजों की बेंगलुरु में संक्रमण से मौत हुई है.

