देहरादून- प्रदेश में आज पूरे चार दिन की शांति के बाद कोरोना संक्रमण से एक की मौत हो गई लेकिन दूसरी ओर उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस के मामले लगातार घट रहे हैं आज केवल 49 मामले प्रकाश में आए और 112 लोग स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं और अब केवल 1094 मामले शेष हैं ।आज दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में एक मौत का मामला दर्ज हुआ पिछले चौबीस घंटे में नैनीताल से सात केस सामने आये हैं जबकि अल्मोड़ा, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत से कोई मामला सामने नहीं आया।

