अल्मोड़ा प्राप्त समाचार के मुताबिक जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील के निकट कुलसीवी ग्राम खोल्टा में बिगत 23 अक्तूबर की शाम एक बुजुर्ग उम्र करीब 70 वर्षीय दिगंबर दत्त तिवारी पुत्र स्व. ख्याली राम अपने दो नातीयों के साथ दुकान जा रहे थे। इसी बीच एक गुस्सेल अचानक आ गया और बुजुर्ग पर आक्रमण कर दिया। साथ जा रहे बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई।इसी बीच बचाव में उतरे दिगंबर दत्त के पुत्र हेम चंद्र तिवारी को भी खूंखार बैल ने उन पर भी आक्रमण कर उन्हें भी घायल कर दिया उनका पांव भी फैक्चर हो गया बाद में ग्रामीणों ने काफी मस्कत के बाद बैल को वहां से भगाया। इसके बाद ग्रामीणों ने बैल के हमले में जख्मी दोनों घायलों को पीठ में रखकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया।नजदीकी स्वास्थ्य में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत ले जाया गया, लेकिन हल्द्वानी ले जाते वक्त दिगंबर दत्त ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हेम चंद्र का उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।दिवाली के अवसर पर घटित इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना है।

