पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर *सेवा एवं विशिष्ट कार्य* के आधार पर *अल्मोड़ा पुलिस के 05 अधि0/कर्म0 गणों* को देहरादून में सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। *डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को *हार्दिक शुभाकमनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य* की कामना की गयी है।
*उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह बिष्ट* को इससे पूर्व वर्ष 2014 में सराहनीय सेवा मेडल सम्मानित किया जा चुका है, तथा उन्हें वर्ष 2016 में best investigating officer of Uttrakhand का पुरस्कार मिल चुका है, इसके अतिरिक्त *उ0नि0 अनीश अहमद* को भी विगत वर्ष कोविड की द्वितीय लहर के दौरान सराहनीय कार्य करने पर मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।
*उत्कृष्ट सेवा सम्मान (सेवा के आधार पर)*
1- थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट
*विशिष्ट कार्य हेतु सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह*
01- थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद
02 का0 81 ना0पु0 संदीप सिंह थाना भतरौजखान
03- का0 289 ना0पु0 दीपक खनका (एसओजी)
04- का0 65 ना0पु0 राजेश भट्ट (एसओजी)