अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा एसओजी को आगामी चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने व अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में *अल्मोड़ा पुलिस* द्वारा लगातार नशे के तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 25.01.2022 को *एसओजी अल्मोड़ा एवं एफ.एस.टी.* द्वारा संयुक्त रूप से *छापेमारी* के दौरान नगरखान (राजस्व क्षेत्र) में *राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह* निवासी ग्राम नगरखान मनियागर अल्मोड़ा के बंद मकान से *कुल 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।* उक्त सम्बन्ध में *थाना दन्या* में FIR- 04/2022 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में की गई
*बरामदगी-* कुल 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
*कीमत-* करीब 50,000₹
*बरामदगी टीम*
मजिस्ट्रेट हरीश सिंह बिष्ट
उ0नि0 ललित डिगारी
का0 अनिल सिंह
का0 संदीप एसओजी
का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी

