अल्मोड़ा बारामंडल विधानसभा में दोनों पार्टियों के बगावती सुर हुए शांत अब टक्कर सीधे भाजपा और कांग्रेस में है भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा बागी तेवर दिखा रहे पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान व डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल को मनाने में सफल हो गये हैं।निश्चित रूप से अल्मोड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के लिए यह एक सुखद सूचना है कि अब काफी मान-मनोव्वल के बाद अल्मोड़ा विधायक और डिप्टी स्पीकर रधुनाथ सिंह चौहान की नाराजगी दूर हो गयी है। ज्ञात रहे कि गत दिनों टिकट कटने से नाराज अल्मोड़ा विधायक रधुनाथ सिंह चौहान और डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने बगावत कर दी थी, किंतु अब अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा के पक्ष में प्रचार करने का ऐलान किया है।उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने प्रेस वार्ता कर मोदी और धामी के नेतृत्व में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि अल्मोड़ा में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर भाजपा को जीत दिलाने का काम करेंगे। वहीं डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने खुद को बीजेपी का समर्पित कार्यकर्ता बताया। ज्ञात रहे कि गत दिवस ही भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने टिकट नहीं मिलने से नाराज रघुनाथ चौहान को मनाने की बात कही थी।
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-10-13-at-8.58.19-PM.jpeg)
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2022/04/Photography-Services-Promotion-as-Facebook-Cover-Photo-2.png)