नैनीताल मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान एकदम सही निकला , बुधवार सुबह से बादल छाए रहे। मैदान से पहाड़ तक बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश की रफ्तार धीमी रही जो कि दोपहर तक जारी है। इसके अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी जारी है।
सरोवर नगरी में सुबह से हो रही बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, अलबत्ता चुनाव प्रचार की टोलियां मोहल्ले-मोहल्ले में घूम रही हैं। किलबरी पंगोट क्षेत्र में बर्फबारी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी हैं। यहां सुबह से बादल छाए थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे से बारिश शुरू हुई। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने लगी।

