अल्मोड़ा आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत व श्री ताजवर लाल सहायक सेनानी 12 वी बटालियन आइटीबीपी* के नेतृत्व में *पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्स* के साथ संयुक्त रूप से *द्वाराहाट विधानसभा* के महाकालेश्वर,बसभीडा,बाखली,क्खीड़ा,चौखुटिया बाजार , चांदीखेत, गनाइ, बोहरागांव, गनाई, भटकोट,पटलगांव, मासी आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ़्लैग मार्च के दौरान लोगों को *निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील* की गयी।

