उत्तरकाशी के ग्राम किशनपुर में एक व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि मृतक के सिर पर गोली लगी हुई थी। पुलिस ने मृतक की जेब से एक जिंदा कारतूस और तमंचा कब्जे में लिया है, और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। ऐसे में पुलिस चेकिंग अभियान पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर व्यक्ति के पास तमंचा कैसे आया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम उत्तरकाशी जिले के ग्राम किशनपुर के प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में एक व्यक्ति ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक व्यक्ति गंगाराम चौहान (35) के पास से 315 बोर का तमंचा और तमंचे की नाल में खोखा कारतूस मिला। मृतक के सिर में गोली लगी हुई थी।
पूछताछ करने पर बताया गया कि शाम करीब साढ़े सात बजे गंगा राम पति शराब पीकर आया था, जिसके बाद पति-पत्नी खाने की तैयारी कर ही रहे थे, कि अचानक गंगाराम ने बेड के दराज से तमंचा निकालकर खुद को गोली मार दी। मृतक की पत्नी ममता ने बताया कि गंगाराम हरिद्वार के होटल में कार्य करता था और दो माह पूर्व ही घर आया था। मृतक से तमंचा और कारतूस साथ में लेकर आया था।

