प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां स्थानीय स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उत्तराखंड नहीं आया। उन्होंने बगैर नाम लिये कहा कि यहां सिर्फ दो भाई—बहन घूम रहे हैं। जिसका कारण यह है कि उन्हें कांग्रेस को नहीं, बल्कि अपने परिवार को बचाना है।
मोदी ने कहा कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आयेगी। आपका ‘मोदी दा’ यह विश्वास दिलाता है कि वह माताओं व बहनों और युवा वर्ग के साथ हर वक्त साथ खड़े रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा रोड़ा अटकाने का ही काम किया है। एक रैंक, एक पेंशन पर कांग्रेस ने रोड़ा अटकाया, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाये, सैनिकों का अपमान किया। यह वह लोग हैं, जिन्होंने अपनी सियासत के लिए दशकों तक उत्तराखंड राज्य का सपना पूरा नहीं होने दिया। जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी तब यह राज्य अस्तित्व में आया। अब तो देश में यूनिवर्सिटी के नाम पर भी कांग्रेस जहर घोलने का काम कर रही है। उत्तराखंड आस्था की धरती है यह आडंबर को स्वीकार नहीं करेगी। यहां कांग्रेस का झूठ—पाखंड फलीभूत नहीं होगा।

