हल्द्वानी मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उल्लेखनीय है कि उषा रूपक कॉलोनी कमलुवागांजा रोड कुसुम खेड़ा स्थित आश्रम के प्रबंधक महात्मा सत्यबोधानंद ने बीते दिवस पुलिस को दी गई तहरीर में कहा था कि आश्रम निर्माण के समय से ही पड़ोस का रहने वाला नवनीत भंडारी आए दिन उन्हें परेशान करता रहता था उसके बाद मामला नवनीत भंडारी ने अदालत में भी दायर कर दिया था बाद में उक्त मामले में समझौता हो गया था लेकिन आए दिन नवनीत भंडारी उन्हें तथा आश्रम के सेवकों तथा आने जाने वालों को अक्सर परेशान करता है 3 नवंबर की शाम को उसने अपने भाइ वह बहनोई के साथ उन्हें रोक लिया और मारपीट करने के साथ ही जानलेवा हमले का प्रयास किया महात्मा सत्यबोधानंद को हमलावरों से बचाने के प्रयास में ऐश्वर्य प्रकाश जोशी पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया जिससे उसके दाएं हाथ की उंगली तथा हथेली में फैक्चर हुआ है जिसकी एक्स-रे रिपोर्ट भी आ चुकी है क्षेत्रवासियों ने महात्मा सत्यबोधानंद पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी देर शाम पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है