नैनिताल यहां से एक दुःखद खबर आ रही है यहां एक मासूम की खौलते हुए पानी की बाल्टी में गिरने से दु:खद मृत्यु हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया प्राप्त सूचना के अनुसार मां बच्चे को नहलाने के लिए बाथरूम में ले गयीं थी मूलतः पिथौरागढ़ जनपद गंगोलीहाट के रहने वाले देवेंद्र भट्ट मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास प्रिंसिपल आवास में वार्ड बॉय हैं। आज जब देवेंद्र की पत्नी भावना बेटे को नहलाने के लिए बाथरूम में गई थी। तभी खौलते हुए पानी की बाल्टी को लेकर बाथरूम में लेकर पहुंची। भावना बच्चे के कपड़ों को हैंगर पर टांग ही रही थी कि इसी बीच बच्चा पानी की बाल्टी में उल्टा गिर गया। इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे तत्काल निजी अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

