उधम सिंह नगर जनपद से एक अत्यंत दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आ रही है यहां दो दोस्तों की एक सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । घटना के शिकार दोनों युवक किच्छा के रहने वाले थे सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्राप्त सूचना के अनुसार मुताबिक किच्छा पुराना गल्ला मंडी निवासी 30 वर्षीय सोनू पुत्र रामगोपाल रविवार रात को मोहल्ले के ही 32 वर्षीय राजू पुत्र बाबूराम के साथ बाइक से रुद्रपुर की ओर आ रहे थे। यहां पर इन्हें एक अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हुए क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस को फोन किया और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सा के दौरान दोनों की मौत हो गई।एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया वाहन के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं पुलिस ने कहां है शीघ्र ही वाहन का पता लगा लिया जायेगा ताकि उचित कानूनी कार्रवाई हो सके।

