पहाड़पानी क्षेत्र के चौरलेख से दीनी मल्ली व दीनी तल्ली मोटर मार्ग की पिछले पाँच साल से गाँव के लिंक मोटर मार्ग की हालात बहुत खराब थी। जगह जगह टूटी , गड्डों में पटी है डामरीकरण का तो पता तक नहीं था। जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान थे। जिसको लेकर क्षेत्र के मूल निवासी भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रंजन सिंह बर्गली ने बीते दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सड़क की दुर्दशा सुधारने की माँग की थी। जिसके बाद शासन द्वारा सड़क के मरम्मत व सुधारीकरण के लिए तीन करोड़ बारह लाख चवन हजार रुपये की धनराशि के साथ कार्य को स्वीकृति मिल गयी। प्रदेश महामंत्री रंजन सिंह बर्गली ने बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत चौरलेख से दीनी-मल्ली , दीनी तल्ली तक दस किलोमीटर मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं सुढृढीकरण की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है । जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समस्त क्षेत्र वासियों और ग्राम वासियों की ओर से आभार जताया । साथ ही प्रमुख सचिव आर के सुधांशु का भी आभार जताया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कार्य प्रारम्भ हो जाएगा । जिससे ग्रामीणों को सड़क जैसी मूलभूत समस्या से निजात मिल जाएगा। वही कार्य स्वीकृत होने पर ग्राम प्रधान दीनी मल्ली ममता देवी , ग्राम प्रधान दीनी तल्ली मंजू देवी , ग्राम प्रधान महतोलिया गाँव राकेश जोशी समेत भास्कर दुमका , सुमित वर्मा , निखिल मेलकानी समेत अन्य लोगों ने रंजन सिंह बर्गली का आभार व्यक्त किया।