प्रदेश की राजधानी से बड़ी खबर यहां यहां थाना रानीपोखरी के अंतर्गत इठराना मार्ग में ex सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी को गोली मार दी उसके बाद स्वयं को भी गोली से उड़ाया जिस कारण दोनों की मौत हो गयी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। प्राप्त खबर के अनुसार मृतकों की पहचान रखवाल गांव रानीपोखरी निवासी पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली और पत्नी कुसुम कृषाली के रूप में हुई है पूर्व सैनिक की उम्र 58 वर्ष और पत्नी कुसुम की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है।

