आज दिनांक 28.11.2021
को थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया।
जिसमें भानु प्रकाश सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ग्राम पटलगांव थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा द्वारा बगैर सत्यापन किये किरायेदार रखने पर 10000 कोर्ट चालान किया गया।
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त द्वारा सभी आमजन को जागरूक के साथ साथ हिदायत दी गई कि अपने किराएदारों का सत्यापन अवश्य करा लें, अन्यथा भविष्य में वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।