अल्मोड़ा दिनांक 8/12/2021 जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत धसपड़ में निर्मित कच्चे तालाबों एवं खन्तियों का निरीक्षण किया। ग्राम्या के डा0 सुशील कुमार ने जानकारी दी कि इन तालाबों एवं खन्तियों के कारण ग्राम पंचायत में जलस्रोत में वृद्वि हुई है जिससे वहॉ पर सब्जी उत्पादन बढ़ा है। इसके बाद ग्राम पंचायत में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित सौलर लिफ्ट पम्प का भी निरीक्षण किया और कहा कि ग्राम्या परियोजना द्वारा जो कार्य किये जा रहे है वह काफी सराहनीय है। इस टैंक से सिंचाई किये जाने के उपरान्त वहॉ पर काश्तकारों द्वारा बन्दगोभी, मटर, शिमला मिर्च, चिकित्सीय पौधा अकानेशिया आदि का उत्पादन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गांव की महिलाओं से बात की और उनकी समस्याएं जानी। महिलाओं द्वारा सुअर रोधी दीवार की मांग जिलाधिकारी से की गई जिस पर उन्होंने वीडियो को मनरेगा के माध्यम से दीवार का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय तोली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बन रहे मिड-डे-मील, किचन, स्टोर आदि का निरीक्षण किया उन्होंने बच्चों को पौष्टिक आहार हरी सब्जियां आदि सम्मिलित करने के निर्देश दिए । उन्होंने बच्चों से सवाल पूछे उन्होंने अंग्रेजी विषय में मेहनत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अध्यापिका को निर्देश दिए कि बच्चों के 2 वर्ष कोविड-19 खराब हुए हैं इसको देखते हुए उन्हें अंग्रेजी विषय में मेहनत कराई जाय। इस भ्रमण में जिला अधिकारी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी सी एस बिष्ट, तहसीलदार मनीषा मारकाना, ग्राम्या के यूनिट अधिकारी मोहन चंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।