अल्मोड़ा कोरोना वायरस एक बार फिर से फैल रहा है, लेकिन आमजन बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों में घूम रहे है, जिससे वायरस के फैलने का डर बना हुआ है। एसएसपी अल्मोड़ा डा0 मंजूनाथ टी0सी0 के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा संक्रमण फैलने से बचाने के लिए आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 28.12.2021 को प्रभारी चौकी जैंती सुनील धानिक द्वारा जैंती बाजार में लोगो को जागरूक कर मास्क वितरित किये गए तथा मास्क वितरित कर मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गयी।

