शिमला- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बड़ी दुर्घटना घटी यहां सांगला-छितकुल राजमार्ग पर एक टैम्पो ट्रेवलर के पहाड़ से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से इसमें सवार कम से कम नौ पर्यटकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा ने बताया कि हादसा पटसेरी क्षेत्र के गुंसा के निकट हुआ।बताया जाता है कि टैम्पो ट्रेवलर पर्यटकों को लेकर छितकुल से सांगला की ओर जा रहा था कि अचानक पहाड़ी से चट्टान और मलबा इस पर आ गिरा। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल ने सांगला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। इस हादसे में तीन लोग घायल बताए गए है।घटना की सूचना मिलते ही किन्नौर जिला उपायुक्त आबिद हुसैल सादिक मौके पर पहुंचे। भूस्खलन के कारण गांव के लिए बास्पा नदी पर बना पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे इस गांव का देश दुनिया से सम्पर्क कट गया है। भूस्खलन के कारण उस मार्ग से गुजर रहे अनेक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

