अल्मोड़ा कोतवाली रानीखेत में नियुक्त आरक्षी कमल गोस्वामी खोये हुए मोबाइल न मिलने पर हताश हो चुके लोगों के लिए उम्मींद की एक नई किरण के समान ही है, जो लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन विभिन्न जनपदों तथा राज्यों से भी खोज निकालते है। आरक्षी कमल गोस्वामी* अब तक लगभग 05 लाख कीमत के करीब 30 खोए हुए मोबाइल बरामद कर चुके है।
ललित मोहन जोशी निवासी ताड़ीखेत द्वारा माह दिसम्बर 2021* में *कोतवाली रानीखेत* में अपना मोबाइल फोन Vivo, तथा *श्री गणेश कुमार* निवासी सोनी बिंसर द्वारा अपना *मोबाइल फोन redmi 9A* रानीखेत बाजार गुम हो जाने के सम्बन्ध में *कोतवाली रानीखेत* में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सर्विलांस सैल की मदद से *कानि0 कमल गोस्वामी द्वारा उक्त दोनों मोबाइल फोन बरामद कर उपरोक्त शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द किये गये।* शिकायतकर्ताओं द्वारा अपने *खोए हुए मोबाइल फोन पाकर अल्मोड़ा पुलिस तथा आरक्षी कमल गोस्वामी का विशेष धन्यवाद प्रकट किया गया।*