देहरादून प्रदेश में कोरोना का कहर रोज फन उठाकर वेकाबू होता जा रहा है मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। बात अगर पिछले 24 घंटो की करें तो 3848 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 02 की मौत गई है। वहीं 1184 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 14892 हो गई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 12.42 प्रतिशत है। उत्तराखंड में रिकवरी रेट वर्तमान में 91.90 प्रतिशत है।
कोविड नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में मंगलवार को अल्मोड़ा में 128 ,बागेश्वर में 75 ,चमोली में 63 ,चम्पावत में 67 ,देहरादून में 1362 ,हरिद्वार में 641 ,नैनीताल में 719 ,पौड़ी गढ़वाल 168 ,पिथौरागढ़ में 50 रुद्रप्रयाग में 26 ,टिहरी गढ़वाल में 109 ,ऊधमसिंह नगर में 412 और उत्तरकाशी में 28 नए मरीज मिले है। ऐसे में हालात कहीं बेकाबू ना हो जाए क्योंकि लोग अभी भी भारी लापरवाही कर रहे हैं

