देहरादून प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार साम 6:00 बजे तक आज अल्मोड़ा में 19 ,बागेश्वर में 127 ,चमोली में छह ,चंपावत में 30 तथा देहरादून में सबसे अधिक 1016 मरीजों को कोरोना वायरस पाया गया जबकि हरिद्वार में 337 ,नैनीताल में 397 ,पौड़ी गढ़वाल में 89 ,पिथौरागढ़ में 127 ,रुद्रप्रयाग में 252 , टिहरी गढ़वाल में 85 , उधम सिंह नगर में 384 तथा उत्तरकाशी में 35 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।





