एक बार फिर, विश्व पटल पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा से अनगिनत उपलब्धियां हासिल करने वालीं डॉ.मेघा भारती मेघल ने अपने कई पुरस्कारों में विगत सप्ताह एक और प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जोड़ कर देश को गौरवान्वित किया है। यह अवॉर्ड डॉ. मेघल को उनके साहित्य और कला के क्षेत्र में,विशेषकर अंग्रेज़ी साहित्य में दिए योगदान के लिए प्राप्त हुआ है।एक साहित्यकार और गायिका के रूप में विदेशों में डॉ. मेघल की अपार लोकप्रियता और सफ़लता के चलते ये पुरुस्कार, इंटरनैशनल अवॉर्ड फॉर आउटस्टैंडिंग वर्क, उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की ज्यूरी से प्राप्त हुआ है।यह एक प्रतिष्ठित पुरुस्कार है जो कि स्वयं अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा नामित विश्व स्तर पर कार्य कर रही लोकप्रिय शक्सियत को दिया जाता है।2022, के इस पुरस्कार से भारत की डॉ.मेघल के साथ नाईजीरिया के डिफेंस मिनिस्टर,नाईजीरिया की प्रिंसेस एवं अठ्ठारह अन्य देशों यूक्रेन, जॉर्जिया, बेलारुस, फ़्रांस, जर्मनी, स्पेन एवं इटली के विश्व प्रसिद्ध और लोकप्रिय विभूतियों को पुरस्कृत किया गया है। ये देश के लिए निश्चित ही गौरव की बात है।
इस बाबत हुई बातचीत के दौरान डॉ.मेघल ने कहा -“अमेरिका की धरती से प्राप्त इस अवॉर्ड का महत्व शब्दों में बता पाना मेरे लिए संभव नहीं। ये एक तरह से एक खूबसूरत सरप्राइज़ है मेरे लिए। मुझे तो पता भी नहीं था कि इस अवॉर्ड के लिए मुझे नामित भी किया गया है।इतना ही कह सकती हूं कि बेहद खुश हूं।अपने प्रशंषकों और शुभचिंतकों की आभारी हूं। ये पुरूस्कार मेरे जीवन में एक मील का पत्थर है। इसके बाद और जिम्मेदार महसूस कर रही हूं। प्रयास रहेगा कि और बेहतर कार्य कर सकूं”।
अपनी बहुमुखी क्षमता को एक बार फ़िर सिद्ध करते हुए डॉ. मेघल ने देश के लिए यह सम्मान पाया है। विशेष बात यह है कि डॉ. मेघल विगत वर्षों से संगीत, साहित्य, कला, पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहीं हैं और इससे पूर्व भी उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। “क्वीन ऑफ कुमाऊँ” के नाम से विख्यात, साहित्य,कला एवं संगीत प्रेमियों के बीच बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न डॉ.मेघा भारती मेघल एक जाना-माना और लोकप्रिय नाम हैं। मेघल एक गायिका, गीतकार और कवयित्री के रूप में मुम्बई के बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना चुकी हैं।वे टी.वी.शो में भी बतौर एंकर नज़र आईं हैं।ख़ास है कि मेघल, उत्तराखंड की प्रथम एवं एकमात्र महिला गीतकार और कम्पोज़र हैं और मुम्बई में बतौर एंकर टी.वी. पर आने वालीं पहली महिला भी बन चुकी हैं।टी.वी.ही नहीं मेघल फ़िल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। मेघल एक स्कूली छात्रा थीं जब एक फ़िल्म के लिए उनका चयन हुआ।और बॉलीवुड पार्श्व गायिका साधना सरगम ने इनके लिखे और कंपोज़ किए प्रथम फिल्मी गीतों को अपना स्वर दिया।मेघल के इन गीतों ने आम जनता के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल जर्मन फिल्मोत्सव में भी खूब प्रशंसा लूटी।इस फिल्म के लिए मेघल को ‘सर्वश्रेष्ठ गीतकार’ का सम्मान भी प्राप्त है। इसी फ़िल्म में किया गया उनका नृत्य भी उनके लिए बहुत प्रसिद्धि लेकर आया।इसके अतिरिक्त,बहुत सी फिल्में एवं म्यूजिक एलबम्स भी इन्होंने टी-सिरीज़ जैसी कम्पनियों के साथ की हैं।एप्पल आईट्यून्स में भी इनके गीत शामिल हैं।इनकी कई फिल्में एवं म्यूजिक एल्बम अंतर्राष्ट्रीय श्रोताओं में काफ़ी पसन्द किए जारहे हैं
पहली महिला भी बन चुकी हैं।टी.वी.ही नहीं मेघल फ़िल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। मेघल एक स्कूली छात्रा थीं जब एक फ़िल्म के लिए उनका चयन हुआ।और बॉलीवुड पार्श्व गायिका साधना सरगम ने इनके लिखे और कंपोज़ किए प्रथम फिल्मी गीतों को अपना स्वर दिया।मेघल के इन गीतों ने आम जनता के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल जर्मन फिल्मोत्सव में भी खूब प्रशंसा लूटी।इस फिल्म के लिए मेघल को ‘सर्वश्रेष्ठ गीतकार’ का सम्मान भी प्राप्त है। इसी फ़िल्म में किया गया उनका नृत्य भी उनके लिए बहुत प्रसिद्धि लेकर आया।इसके अतिरिक्त,बहुत सी फिल्में एवं म्यूजिक एलबम्स भी इन्होंने टी-सिरीज़ जैसी कम्पनियों के साथ की हैं।एप्पल आईट्यून्स में भी इनके गीत शामिल हैं।इनकी कई फिल्में एवं म्यूजिक एल्बम अंतर्राष्ट्रीय श्रोताओं में काफ़ी पसन्द किए जाते हैं।साथ ही वे अपने राज्य की पहली ऐसी गायिका हैं जिनके सर्वप्रथम मार्केट में सोलो एलबम्स आये।पहाड़ी संगीत को एक अनूठा रूप देते हुए,पहाड़ी पॉप म्यूजिक को भी इन्होंने ही जन्म दिया।
बॉलीवुड में माया गोविंद,सुनील पाल,अभिलाष, पंडित किरण मिश्र, नेहा शरद, इत्यादि, जैसे वरिष्ठ कलाकारों के साथ मेघल कई शोज़ कर चुकी हैं।कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच, मुम्बई में महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी डॉ. मेघल को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है।डॉ.मेघल अंग्रेजी साहित्य में पी.एच.डी हैं और विश्वविद्यालय परिसर में प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत रहीं हैं।मेघल एक विश्व प्रसिद्ध लेखिका भी हैं तथा बतौर एक लेखक, शायरा,कवयित्री,और गीतकार इनकी अनेक रचनाएं हिंदी,अंग्रेज़ी, उर्दू एवं कुमाउँनी भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। विभिन्न भाषाओं में इनके कविता संकलन एवं नारीवाद पर पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं, जिन्हें अमेरिका से फाइव {5} स्टार रेटिंग्स प्राप्त हुई हैं।इनके लेखन का विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में अनुवाद भी हो चुका है। पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में भी डॉ. मेघल कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी और अंग्रेज़ी पत्र एवं पत्रिकाओं में बतौर ब्यूरो-चीफ़,स्तम्भकार, सम्पादक,समीक्षक, पैनल मैम्बर और बोर्ड मैम्बर भी सक्रिय हैं।बहुत कम उम्र से ही मेघल कई पुरस्कारों और ख़िताबों से भी नवाज़ी गईं हैं।मेघल की पहली ही म्यूजिक एल्बम ने इनके श्रोताओं के दिलों में एक बेहतरीन गायिका, गीतकार और कंपोजर के रूप में इनकी एक सशक्त जगह बना ली। जिसके चलते पहली बार राज्य में स्टार नाईट का आयोजन भी मेघल के नाम ‘मेघा भारती नाइट’ से और अपनी पहली ही किताब से भारत से लेकर अमेरिका तक फाइव स्टार रेटिंग्स प्राप्त कर अद्वितीय साहित्यकार के रूप में अपनी धाक जमाई। “हिन्दी काव्य रत्न”, “लिटरेरी एक्सिलेंस अवॉर्ड”, “महादेवी वर्मा सम्मान” और “साहित्य प्रतिभा सम्मान” जैसे ख़िताब इन्होंने प्राप्त किए। एक अद्वितीय कलाकार, साहित्यकार एवं अंग्रेज़ी की प्रोफेसर रहने के साथ-साथ डॉ.मेघल एक समर्पित समाज सेविका भी हैं। वे निर्धन बच्चों एवं युवाओं को विशेष रूप से बालिकाओं को प्रशिक्षण देती हैं।और अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए उन्हें अपनी फिल्म्स, एलबम्स एवं शोज में अवसर भी प्रदान करती हैं।संगीत और साहित्य के क्षेत्र में बराबर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है डॉ. मेघल ने।गायिका ऐसी की “ग़ज़ल शहज़ादी” के ख़िताब से नवाज़ी गईं।गीतकार ऐसी कि जर्मन फ़िल्म फेस्टिवल में तक नामित हुईं और “सर्वश्रेष्ठ गीतकार ” का अवार्ड भी इनको हासिल है। प्रोफेसर ऐसी कि “इंटरनेशनल ग्लोबल रोल मॉडल टीचर्स” का आवर्ड प्राप्त हुआ।समाज सेविका ऐसी कि “यूथ आइकॉन” खिताब से सम्मानित हुईं। कवयित्री ऐसी कि अंतर्राष्ट्रीय “हिंदी काव्य रत्न” से इन्हें नवाज़ा गया।साथ ही “श्री अटल बिहारी बाजपाई वोमेन अचीवर अवार्ड” से भीे सम्मानित हुईं हैं।शायरा और लेखिका ऐसी कि इनकी पुस्तकों को अमेरिका यूएसए से फाइव (5) स्टार रेटिंग्स प्राप्त हुईं हैं। निश्चित ही अपनी एक प्रेरणादायक और अप्रतिम पहचान बनाने वालीं डॉ.मेघल,फिलहाल,अपनी इस नवीनतम उपलब्धि के लिए आ रही शुभकामनाएं से भावुक और आनंदित हैं।

