चंपावत यहां जिले के टनकपुर से एक दुखद खबर सामने आई है अपने घर में सो रहे तीन माह के मासूम को बंदर उठा ले गया और उसने बालक को पानी भरी बाल्टी में डुबा दिया, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। ये बात पुलिस को पच नहीं रही पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है और गहन जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह 5 बजे की यह घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टनकपुर के मुख्य बाजार स्थित वार्ड संख्या 08 निवासी 03 साल का जुबीन पुत्र शहनवाज अपनी मां साजिया के साथ सोया था। सबुह साजिया उठी और अपने काम में लग गई। तभी उसने पाया कि बच्चा बिस्तर पर नहीं है। उसने पाया कि एक बंदर उसके बच्चे को कंबल सहित घसीट कर छत को ले गया है। जब छत पर पहुंची तो बच्चा पानी भरी बाल्टी में पड़ा था। आनन—फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।