अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल एवं व्यवधान रहित सम्पन्न कराने हेतु अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आभ्यासिक अपराधियों पर सतर्क दृष्टि एवं निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश पर *थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त *तीन व्यक्तियों के विरुद्ध धारा ¾ गुण्डा अधिनियम* के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
इसके अतिरिक्त *थाना द्वाराहाट द्वारा के उ0नि0 संतोष देवरानी* द्वारा धर्मगांव के पास चैकिंग के दौरान *वाहन संख्या UK01 TA-1063 के चालक गौरव उपाध्याय पुत्र पूरन चन्द्र निवासी बमनपुरी द्वाराहाट* एवं *वाहन संख्या UA04A 1913 के चालक भुवन विष्ट पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम हाट द्वाराहाट* को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर उक्त दोनों चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज की कार्यवाही की गयी।