अल्मोड़ा 04 फरवरी, 2022 भारत मौसम विभाग द्वारा जनपद में वर्षा व बर्फवारी की चेतावनी एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बर्फवारी एवं वर्षा को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी वन्दना ने सड़क निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों, आपदा प्रबन्धन विभाग, पुलिस विभाग, एसडीआरएफ बर्फबारी से बाधित सड़कों व मार्गों को तत्काल खोलते हुए यातायात हेतु मार्गों को सुचारू करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि सड़क मार्ग में जो पर्यटक, पोलिंग पार्टी, स्थानीय लोग फॅसे हुए है उन्हें तत्काल निकालते हुए उनके गतंव्य को भेजा जाय। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि खाद्यान्न, पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति हिमपात वाले क्षेत्रों में तत्काल बहाल की जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि हिमपात वाले क्षेत्रों व नगर क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति तत्काल बहाल की जाय।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि सभी विभाग पूर्ण तैयारी रखे रहें और अपने-अपने स्थानों में बने रहें साथ ही अपने मोबाईल ऑन रखें। जिलाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट वोटर हेतु जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हेतु टीमें भेजी गयी हैं। उन्होंने सभी रिटर्निंग आफिसरों निर्देश दिये है कि मतदान टीम के साथ लगातार समन्वय स्थापित बनाये रखें।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमपात से बाधित हुए सड़क मार्गों को तत्काल खोलने का कार्य तीव्र गति से सड़क निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है साथ ही जगह-जगह जेसीबी मशीनों द्वारा सड़क मार्ग खोले जा रहे है। विगत दिन हुए हिमपात में फॅसे पर्यटक व स्थानीय लोगों को जिला प्रशासन द्वारा उनके रहने व भोजन सहित राहत सामाग्री वितरित की गयी और सड़क मार्ग में फॅसे वाहनों को निकाला गया। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आपदा प्रबन्धन कार्यालय के दूरभाष न0 05962-237874, 237875 एवं मोबाईल न0 7900433294 परं सम्पर्क कर सकते है।