कल यानी दिनांक 5/2/2022 को बशंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जाएगा इस दिन माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है माता रानी की कृपा से बच्चों को सद्बुद्धि मिलती है और घर में सुख शांति समृद्धि का सदैव निवास रहता है आज के दिन पीला बस्त्र एवं स्फटिक माला मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाएं और बहिनें अपने भाईयों को पीला रूमाल माता के आशिर्वाद के लिए देती है और भाई अपने बहनों को दक्षिणा भेंट करते हैं कुल मिलाकर यह दिन महत्वपूर्ण है माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए घी का दीपक जलाएं गंगाजल से घर का छिड़काव करें सरस्वती पूजा अर्चना चालीसा पाठ करें सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी

