उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में पांच बागेश्वर में छह चमोली में 54 चंपावत में तीन देहरादून में 274 हरिद्वार में 64 नैनीताल में 28 पौड़ी गढ़वाल में किस पिथौरागढ़ में 33 रुद्रप्रयाग में 38 टिहरी गढ़वाल में 16 उधम सिंह नगर में 16 उत्तरकाशी में 27 इस तरह आज 585 नई संक्रमणीय मरीज मिलने के साथ राज्य में इस वर्ष आंकड़ा 84452 पर जा पहुंचा है जबकि आज 9 लोगों की मौत हुई है आज देहरादून एम्स ऋषिकेश में दो अनंत हॉस्पिटल देहरादून में एक दोनों गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एक श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 5 लोगों की मौत कोरोनावायरस हुई है जो बेहद चिंता का विषय है

