एसएसपी अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सल्ट पुलिस द्वारा उ0नि0 अवनीश कुमार थाना सल्ट तथा उ0नि0 धरमवीर सिंह आईटीबीपी* के नेतृत्व में *पुलिस तथा पैरामिलट्री फोर्स* द्वारा संयुक्त रूप से *शांतिपूर्ण वातावरण में सुरक्षित मतदान का संदेश* देने हेतु *सराईखेत क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया* तथा आमजन से *भयमुक्त वातावरण में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील* की गयी।

