दिनांक 06.02.2022 को कैंट कार्यालय रानीखेत में कार्यरत अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार निवासी बाल्मीकि कॉलोनी रानीखेत को ड्यूटी हेतु जाते समय शिव मंदिर रोड पानी की टंकी के पास एक सोने का कंगन* मिला जिनके द्वारा उक्त कंगन को रानीखेत थाने में नियुक्त आरक्षी कमल गोस्वामी के सुपुर्द किया गया ।
आरक्षी कमल गोस्वामी द्वारा कंगन के बारे में आसपास पूछताछ की गई तो कंगन कुमारी शांति पंत पुत्री श्री हीरा बल्लभ पंत* निवासी वलना पोस्ट ऑफिस पंत कोटली तहसील रानीखेत का होना पता चला ।
आरक्षी द्वारा उक्त से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा सोने का कंगन विगत रात्रि एक शादी समारोह में खो जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया* तथा थाने आकर उक्त का बिल दिखाये जाने पर आरक्षी कमल गोस्वमी* द्वारा *कुमारी शांति देवी* को उनका खोया हुआ *सोने का कंगन* उनके सुपुर्द किया गया ।
अपना खोया हुआ कंगन वापस* पाने पर कुमारी शांति देवी एवं उनके परिजनों द्वारा कांस्टेबल कमल गोस्वामी व अजय कुमार को दिल से आभार व धन्यवाद किया । तथा रानीखेत पुलिस द्वारा भी ईमानदारी का परिचय देकर सोने के कंगन पुलिस को सुपुर्द करने पर श्री अजय कुमार की प्रशंसा* की गयी ।

