पौड़ी गढ़वाल गल्ती से युवक ने खाया जहर हालत गंभीर अस्पताल में हुआ भर्ती डाक्टरों की टीम कर रही है उपचार
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल अंतर्गत नीलकंठ निवासी गौरव पंवार (25 साल) पुत्र विनोद पंवार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भर्ती कराया गया है। उसको भर्ती कराने आये दोस्त ने बताया कि गौरव ने धोखे से दवा समझ कीटनाशक पी लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत स्थिर बनी थी और उसका उपचार चल रहा था। चिकित्सकों ने बताया कि युवक को उसके दोस्त अमित रावत ने अस्पताल भर्ती कराया है।

