अल्मोड़ा जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान के अंतर्गत *प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामंत* द्वारा बलडोटी बैंड में चैकिंग के द्वौरान एक वाहन संख्या *UK01 ए 1421 मोटरसाईकिल को रोका गया जिसका वाहन चालक दयाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी महत गांव हवालबाग जनपद अल्मोड़ा* को शराब के नशे मे चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

