अल्मोड़ा दिनांक 27/7/2021 जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आज जागेश्वर मन्दिर एवं कटारमल मन्दिर में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि जागेश्वर मन्दिर व कटारमल मन्दिर जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अन्तर्गत आता है इन मन्दिरों में सौन्दर्यकरण व अन्य सुविधायें प्रदान की जानी है। उन्होंने बताया कि एएसआई के माध्यम से जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति द्वारा मन्दिर में साउण्ड एण्ड लाईट शो व लाईटिंग की व्यवस्था की जायेगी इसके लिए एएसआई द्वारा एनओसी दी जानी है। जिलाधिकारी ने होने वाले खर्च का आगणन सचिव पर्यटन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कटारमल मन्दिर में भी साउण्ड एण्ड लाईट शो का कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त कार्यों को कराये जाने के बाद यहॉ पर पर्यटकों की सुविधा के लिए अन्य व्यवस्थायें की जायेंगी। उन्होंने कहा कि दोनों मन्दिरों में पर्यटकों का अधिक से अधिक से आवाजाही रहे इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है इस बैठक में उन्होंने एएसआई के अधिकरियों से कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की और मन्दिरों में होने वाले सौन्दर्यकरण के लिए जल्द से जल्द एनओसी प्रदान करने की अपेक्षा की। बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिहं चौहान, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुक्ति दत्ता आदि उपस्थित रहे।
,

